मुरैना/जौरा। नगर परिषद जौरा में कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों के संबंध में उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने सीएमओ से जानकारी मांगते हुए पूछा है कि कौन कर्मचारी कहां एवं क्या काम कर रहा है। उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के इस कदम से नगर परिषद जौरा में कार्यरत फर्जी मस्टर कर्मियों की चर्चाओं को एक बार फिर बल मिलने लगा है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार एवं पार्षदगण श्रीमती ऋतु भूरा शर्मा,श्रीमती कृष्णा मनोज शर्मा,श्रीमती लता गोपाल कुशवाह,श्रीमती अलका आनंद,श्रीमती सुनीता,भूरा सिंह,टीकाराम,रामहेत द्वारा एक संयुक्त आवेदन सौंपकर इस संबंध में जानकारी चाही है कि निकाय में कुल कितने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं,एवं कौन कर्मचारी कहां क्या काम कर रहा है। नगर परिषद जौरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर को दिये गये आवेदन में उपरोक्त जानकारी मय दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नाम पते सहित उपलब्ध कराने की बात कही गई है। सूत्र बताते हैं कि निकाय में कई कर्मचारी अपनी राजनैतिक पहुंच के चलते अपने आकाओं के बलबूते बगैर काम के घर बैठे वेतन प्राप्त कर रहे हैं। निकाय में कुछ कर्मचारी एसे भी बताये जाते हैं जो अध्यक्ष एवं कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी के चलते निकाय का कोई काम नहीं करते हुए इन नेताओं की निजी सेवा में कार्यरत हैं एवं वेतन निकाय में से प्राप्त कर रहे हैं।
क्या कहते हैं सीएमओ
मस्टर कर्मचारियों की जानकारी के संबंध में उपाध्यक्ष एवं कुछ पार्षदों का आवेदन प्राप्त हुआ है। नियमानुसार जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
योगेन्द्र सिंह तोमर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी जौरा