Dabrab Production House: कर्मचारी ने वेतन मांगा तो हमला कर दिया

मुंबई। Music Director ismail darbar की कंपनी दरबार प्रोडक्शन हाउस में एक कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया और जब उसने वेतन मांगा तो इस्माइल दरबार के ​बेटे ने उस कर्मचारी पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस्माइल के बेटे जायद और उसके दो साथियों निशांत सिंह और एक अन्य को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 323 और 324 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस्माइल दरबार का ‘दरबार’ प्रोडक्सन हॉउस अंबोली पुलिस के इलाके में हैं। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता पहले दरबार हॉउस में ही काम करता था, जिसकी उसे पगार नहीं मिली थी। कर्मचारी का आरोप है कि जब वह पगार मांगने गया, जिस के बाद जायद ने उसके साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया।

अंबोली पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है की इस्माइल दरबार उस वक़्त मौजूद थे या नहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!