ट्रेन की बर्थ पर डिलेवर होगा गरमागरम domino's pizza

नई दिल्ली। अब एक रेल यात्री भी ऑनलाइन या फोन पर आर्डर कर गरमागरम पिज्जा ट्रेन में अपनी सीट पर ही पा सकेगा। शुरुआती चरण में यह सुविधा नई दिल्ली और जयपुर समेत केवल 12 रेलवे स्टेशनों तक ही सीमित है।

इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए आइआरसीटीसी ने डॉमिनोड पिज्जा की मुख्य कंपनी जुब्लियंट फूड व‌र्क्स लिमिटेड के साथ ट्रायल के लिए करार किया है। इस योजना के जरिए नई ई-कैटरिंग सेवा शुरू की जाएगी जिससे प्रसिद्ध फूड ब्रांडों के लजीज व्यंजनों की पूरी श्रृंखला रेल यात्रियों तक आसानी से पहुंचाए जा सकेगी।

आइआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री बिना पैंट्री कार सेवा के भी मनपसंद पिज्जा आर्डर कर सकेगा। इसके लिए उसे बस अपनी पसंद का पिज्जा ऑनलाइन (डब्लूडब्लूडब्लू.ईकैटरिंग.आइआरसीटीसी.सीओ.आइएन) या फिर फोन कॉल से आर्डर करना होगा।

यात्री यह आर्डर टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 और 0120-2383892-99 या फिर 139 नंबर पर अपना पीएनआर और सीट नंबर देकर एसएमएस करना होगा। फिलहाल यह सेवा डोमिनोज पिज्जा के जरिए कुल 12 स्टेशनों जैसे आगरा, अलवर, अंबाला, जालंधर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, पठानकोट, वापी, भरुच और वडोदरा पर उपलब्ध है।

धीरे-धीरे इस सेवा को अन्य स्टेशनों के लिए भी लागू किया जाएगा। फिलहाल ई-कैटरिंग सेवा को 120 ट्रेनों के लिए बढ़ाया गया है। कुछ ही दिनों में कई और ट्रेनों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });