दाउद का भाई इकबाल कास्कर |
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कास्कर को एक रीयल एस्टेट एजेंट की शिकायत पर अवैध वसूली और उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बीते मंगलवार को एस्टेट एजेंट सलीम शेख की शिकायत पर भायखला पुलिस थाने में इकबाल कासकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि शेख ने शिकायत की थी कि कास्कर और उसके आदमियों ने बीते शुक्रवार उसके साथ हाथापाई करने के बाद उससे तीन लाख रुपए की मांग की थी।
पुलिस ने कहा कि यह घटना दक्षिणी मुंबई के भिंडी बाजार इलाके के पाकमोडिया स्ट्रीट की डामरवाला बिल्डिंग के एक कमरे में हुई। इसके बाद यह मामला जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया क्योंकि यह कथित घटना इसी थाने में पड़ता है।
भायखला के रहने वाले 48 वर्षीय शेख ने पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन में संपर्क किया जहां एफआईआर दर्ज की गई और फिर मामले को जेजे मार्ग पुलिस थाने को भेज दिया गया।
कास्कर को 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था। दाउद इब्राहिम का पांचवा भाई कास्कर हत्या के एक मामले और विवादास्पद सारा सहारा मामले में वांटेड था। सारा सहारा मामले में कथित रूप से सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से एक इमारत का निर्माण किया गया था लेकिन वर्ष 2007 में अदालत ने दोनों ही मामलों में उसे बरी कर दिया था।