दिल्ली में भी हो गई EVM Fixing: केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर एक और नया आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई है जो भाजपा ने कराई है। केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा कि कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ की गई है। इसमें कोई भी बटन दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है।

केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को दिल्ली कैंट में ईवीएम का परीक्षण किया गया था, जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई। केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम की जिस भी बटन को दबाया जा रहा था, बीजेपी के चुनाव निशान के सामने की बत्ती ही जल रही थी। गौरतलब है कि दिल्‍ली में 7 फरवरी को मतदान हैं। चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम जामा पहनाने में लगा है। इसी के मद्देनजर EVM की जांच की जा रही है।

आपको बात दें कि यह पहली बार नहीं है जब EVM मशीन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 2014 में हुए लोकसभा चुनावों से पहले भी कई पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ किए जाने के आरोप लगा थे। उस समय कई ऐसी ईवीएम मशीनें जांच में पाई गई थी, जिनका कोई भी बटन दबाने पर वोट सिर्फ एक ही पार्टी को जाता था। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने उस समय बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया था।

मामले की शिकायत चुनाव आयोग में भी की गई थी। 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईवीएम में गड़बड़ी का अरोप लगा था। उस समय कहा गया कि ईवीएम का जो भी बटन दबाया गया, वह एक ही पार्टी पर गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!