नई दिल्ली। एग्जिट पोल्स कुछ भी कह रहे हों लेकिन बीजेपी ने ताल ठोक कर कहा है कि 10 फरवरी को नतीजे उसके ही पक्ष में होंगे और सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की बनेगी। बीजेपी का खुद का और आरएसएस का आंकलन भी सामने आया है कि जिसमें बीजेपी ने खुद को 34 विधानसभा सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में बंपर वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल भले ही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जीत का इशारा कर रहे हों लेकिन बीजेपी को अब भी बहुमत के बेहद करीब पहुंचने का भरोसा है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी-आरएसएस के आंतरिक आंकलन में 34 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत तय है, 16 सीटों पर कांटे का मुकाबला है। जबकि 20 सीटों पर उसके उम्मीदवार हार रहे हैं।
यही नहीं BJP और RSS के आंकलन में नफे और नुकसान की वजहें भी सामने रखी गयी हैं। मसलन आंकलन में कहा गया है कि किरन बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने और नकारात्मक प्रचार की वजह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है। आंकलन ये भी कहा गया है कि दिल्ली बीजेपी चुनाव के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि बूथ स्तर तक प्रबंधन के लिए कार्यकर्ताओं की तारीफ भी की गई है।
यही नहीं, बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरन बेदी ने भी एग्जिट पोल्स के अनुमानों को महज अटकलबाजी करार देते हुए कहा है कि 10 फरवरी जब नतीजों का एलान होगा तो बीजेपी के लिए अच्छी खबर आएगी। हालांकि बेदी ने ये भी कहा है कि नतीजे चाहे जो हों जिम्मेदारी पूरी तरह उनकी ही होगी।
उधर, किरन बेदी और बीजेपी के जीते के दावे के बाद आम आदमी पार्टी के कान खड़े हो गए हैं और केजरीवाल ने तो अब ईवीएम में ही उलटफेर की आशंका जता दी है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा है
क्या ईवीएम सुरक्षित ढंग से रखे गए हैं? हमने ईवीएम सेंटर पर अपने कार्यकर्ताओं को 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात कर दिया है।