भोपाल। खबर आ रही है कि विदिशा जिले के शिक्षा विभाग में इन दिनों एक सस्पेंड अध्यापक संदीप शर्मा की धमक जोरदार तरीके से चल रही है। हालात यह है कि बीआरसीसी भी उनसे घबराता है और आधिकारिक आदेश के बावजूद भ्रष्ट अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
भोपाल समाचार के एक जागरुक पाठक ने वाट्सअप यह सूचना शेयर की है, पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:—
श्री संदीप शर्मा निलम्बित अध्यापक एवं तत्कालीन प्रभारी जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र सतपाडा हाट विकास खंड नटेरन जिला विदिशा द्वारा शालाओ के निरिक्षण दौरान चेक चोरी किये गए| फर्जी सील व हस्ताक्षर कर राशि आहरण किया गया| यही कार्य विकास खंड ग्यारसपुर मे किया वहां के शिक्षक ने तत्काल एफआईआर दर्ज करायी| गिरफ्तार किया गया है| निलंबित हुए| इसके वाद भी सत्र 2014-15 की गणवेश राशि, सायकिल की राशि आहरण कर ली गयी| आज तक शाला का प्रभार नहीं दिया गया| आंतक इतना है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद भी शिक्षक उसके विरुद्ध एफआईदर्ज नहीं करा सके|
इसके साथ ही दस्तावेजों का एक पुलिंदा भी भोपाल समाचार को उपलब्ध कराया गया है। सवाल सिर्फ यह है कि आखिर क्या कारण है कि आधिकारिक आदेश के बावजूद बीआरसीसी आरोपी अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे, और सवाल यह भी है कि आखिर क्यों आदेश के बाद भी पालन ना करने वाले बीआरसीसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही।