सागर। कलेक्टर के फर्जी दस्तखत कर संविदा शिक्षक वर्ग 3 की नियुक्ति पा लेने के मामले में बुधवार को जनपद पंचायत सीईओ की रिपोर्ट पर आरोपी युवती के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। घटना राहतगढ़ जनपद पंचायत की है।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत राहतगढ़ में कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से जारी एक नियुक्ति आदेश पृ.क्र./1323 क/स्था./14 सागर 8 अक्टूबर के आधार पर मनीषा पुत्री भारत सिंह लोधी निवासी ग्राम खेजरा माफी तहसील राहतगढ़ द्वारा संविदा सहायक वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति पा ली थी। 20 अक्टूबर को जांच में आरोपी द्वारा कार्य किया जाना पाया गया था।
इस पर जिला कलेक्टर ने जनपद सीईओ को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश के साथ ही शोकाज नोटिस भी जारी किया था। इस निर्देश के बाद बुधवार को जनपद सीईओ सिकंदर खान की रिपोर्ट पर राहतगढ़ थाना में आरोपी मनीषा लोधी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है।