साइकल चालक के खिलाफ रोड एक्सीडेंट की FIR

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ़। जिले के निवाड़ी थानाक्षेत्र में एक साइकल सवार के खिलाफ रोड एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इस एक्सीडेंट में घायल हुए बुजुर्ग को झांसी मेडिकल इलाज कराना पड़ा।

थाना प्रभारी ने बताया की ग्राम पोहा निवासी राजकुमार अहिरवार पिता प्रगी लाल अहिरवार ने थाना आकर रिपोर्ट करायी की गाॅव का ही नन्दू पिता रामसिंह प्रजापति ने अपनी साईकिल से प्रगीलाल अहिरवार उम्र 65 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे झाॅसी मेडीकल मे भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नन्दू तनय रामसिंह प्रजापति के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही प्रारंभ कर दी।

कुल्हाडी की धार से हमला मामला दर्ज
रतीराम श्रीवास टीकमगढ जिला के निबाडी थाना अन्तर्गत ग्राम कुलुआ निबासी सरू आदिवासी पिता गोबिन्द दास आदिवासी पर गाॅव के ही दंपत्ति ने कुल्हाडी की धार से बार कर दिया जिससे सरू आदिवासी लहुलुहान हो गया घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. 

घटना के संबंध मे थाना प्रभारी रवि कुमार चौहान ने बताया सरू आदिवासी निबासी कुलुआ ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की गाॅव का ही नारायण आदिवासी ने शराब के नशे मे अपनी पत्नि श्रीमती मीरा देवी के साथ मिलकर सरू आदिवासी के सिर मे कुल्हाडी की धार से बार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया घटना की सूचना पर आरोपी नारायण आदिवासी के खिलाफ धारा 324 323 506 294 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही प्रारंभ कर दी

अण्डे की दुकान पर मारा डण्डा
इसी प्रकार ग्राम बाबई निबासी दीपक अहिरवार पिता शिवदयाल अहिरवार ने निबाडी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की अण्डा की दुकान पर पैसा के विवाद पर गाॅव के बब्लू उर्फ महेश अहिरवार जगतसिंह अहिरवार परसू अहिरवार ने एक साथ मिलकर कुल्हाडी की मूद से लगातार हमला करते रहे जिससे दीपक षिवदयाल सुरेश अहिरवार गम्भीर रूप ये घायल हो गये घटना की सूचना पर आरोपी बब्लू उर्फ महेष जगत सिंह अहिरवार परसू अहिरवार के खिलाफ धारा 323 294 506 बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर बैधानिक कार्यबाही प्रारंभ कर दी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });