ग्वालियर। जिलाधीश पी नरहरि ने गैस कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाते हुये बैठक लेकर जमकर प्रताड़ लगाते हुये दो टूक कहा कि अब अगर किसी उपभोक्ता को डिलेवरी रोकी गई और उसे सिलेंडर मिलने में कोई परेशानी आई तो सभी एजेंसियों पर छापे मारने की निर्देष जारी कर दूंगा। उधर कंपनी संचालकों ने उपभोक्ताओं की परेषानी के लिये कंपनी अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। खाता लिंक कराने के नाम पर उपभोक्ताओं की डिलेवरी को रोक दिया है। कलेक्टर ने सख्त लहजे में उपभोक्ताओं को परेषान न करने निर्देष दिये हैं।