बिजनेस डेस्क। यदि आप इंवेस्टमेंट के लिए गोल्ड पर्चेस करने का सोच रहे हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। FundsIndia.com पर Reliance My Gold Plan प्लान लांच किया गया है। यहां हर रोज पहले 20 ग्राहकों को दिया जाता है 6 प्रतिशत अतिरिक्त गोल्ड।
योजना के संचालकों ने दावा किया है कि यह बाजार में चल रहीं तमाम गोल्ड इंवेस्टमेंट स्कीमों से बेहतर है। अब अपने बेटे को तो सभी अच्छा कहते हैं परंतु ग्राहकों को चाहिए कि वो अपनी समझदारी का उपयोग करें, अध्ययन करें और फिर किसी नतीजे पर पहुंचें।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें