HP ने उतारे अफोर्डेबल डेस्‍कटॉप

Bhopal Samachar
एचपी ने भारत में अफोर्डेबल श्रेणी के नए डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर लॉन्‍च किए हैं। एचपी 110-400आईएल का मूल्‍य 23990 रुपए रखा गया है। दूसरा मॉडल 120-110आईएन का मूल्‍य ही लगभग इतना ही रखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस कम्‍प्‍यूटर्स को घर तथा छोटे व्‍यवसायों के लिए उपयोग किया जा सकेगा।

एचपी 120-110आईएन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 64 बिट का इंटेल कोर आई3 4160 प्रोसेसर (3.6 गीगाहर्ट्स, 3 मेगाबाइट कैशे) है। मेमेमोरी और ग्राफिक कार्ड स्‍लॉट्स को एक्‍सपेंडेड बनाया गया है।

2 जीबी एसडी रैम कम्‍प्‍यूटर में दी गई है, जबकि इसे 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 500 जीबी की हार्ड डिस्‍क तथा माउस व कीबोर्ड बंडल पैक में दिया जा रहा है। कम्‍प्‍यूटर कैबिनेट का वजन 8.9 किग्रा है।

वहीं एचपी 110-400आईएल डेस्‍कटॉप पीसी में डॉस 2.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। कम्‍प्‍यूटर में 64 बिट का इंटेल पेंटियम जे2900 प्रोसेसर (2 एमबी कैशे, 2.41 गीगाहर्ट्स) दिया गया है। रैम, 2 जीबी डीडीआरएल33 है। इसमें भी 500 जीबी हार्ड डिस्‍क तथा माउस व कीबोर्ड दिया गया है।

अधिक जानकारी या फिर आनलाइन शॉपिंग के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!