ग्वालियर। दवा कंपनी के खर्च पर विदेश यात्रा जाने वाले प्रदेश के 14 न्यूरो सर्जन के मामले में मेडीकल कांउसिल आॅफ इंडिया ने कड़ी कार्यवाही करते हुये ग्वालियर के डाॅक्टर अतुल सहाय तथा डाॅक्टर श्वेता सहाय सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के 14 डाॅक्टरों के लायसेंस 6 माह के लिये रद्द कर दिये हैं।
साथ ही ड्रग कंट्रोलर आॅफ इंडिया को कहा गया है कि यात्रा करवाने वाली दवा कंपनी इंटास फार्मा पर सख्त कार्यवाही की जाये, उक्त फर्म द्वारा डाॅक्टरों के साथ उनके परिवारों को मई 2012 में लंदन, ग्लास्गो, कंट्रीसाइड और एडिनबर्ग की यात्रा पर गये थे। उक्त डाॅक्टर 6 माह तक इलाज नहीं कर सकेंगे।
डाॅक्टर अतुल सहाय, डाॅक्टर श्वेता सहाय ग्वालियर, डाॅक्टर अभय भागवत इंदौर, डाॅक्टर श्रीकांत रेगे इंदौर, डाॅक्टर वृषाली नाडकर्णी इंदौर, डाॅक्टर अतुल तापड़िया इंदौर, डाॅक्टर धनराज पंजवानी इंदौर, डाॅ0 आलोक अग्रवाल जबलपुर, डाॅ0 महेन्द्र सिंह चैहान उज्जैन, डाॅ0 नरोत्तम वाष्या, डाॅ0 राजेष मुल्ये, डाॅ0 स्वाति मुल्ये, डाॅ0 प्राची सक्सेना, डाॅ0 हर्ष सक्सेना के विरूद्ध कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकार मंच के अमूल्य निधि और चिन्मय मिश्र द्वारा प्रस्तुत शिकायतें एवं सबूतों के आधार पर की गई हैं।