नई दिल्ली। स्मार्टफोन और टैबलेट दिग्गज apple ने अपना नया Smartphone आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस पिछले साल सितंबर में लांच किया था, हालांकि भारत में आईफोन को अक्तूबर में लांच किया गया। आईफोन 6 की कीमत 53,500 और आईफोन प्लस की शुरूआती कीमत 62,500 रखी गई है। परंतु अगर आप आईफोन 6 और 6 प्लस लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
अगर आप आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस खरीदना चाहते हैं तो इस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। पेटीएम द्वारा इस सप्ताह स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है, हालांकि यह कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही मिलेगा। अब इस लिस्ट पर आईफोन 6 को भी जगह दी गई है। तो अगर आप आईफोन 6 प्लस खरीदना चाहते हैं तो 16 जीबी वर्जन आपको 54,475 रुपए में मिल जाएगा। पेटीएम द्वारा एक कूपन कोर्ड के तहत 24 घंटों के लिए इस स्मार्टफोन को लिमिटेड स्टाक के तहत 54,475 की कीमत पर बेचा जा रहा है। गौर हो कि आईफोन 6 प्लस 62,500 की कीमत पर उपलब्ध है।
इसके अलावा अगर आप आईफोन 6 खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपको ई-कामर्स वेबसाइट एमेजॅान पर इसका 16 जीबी वाला वर्जन 48,499 में मिल जाएगा और वो भी गोल्ड रंग में। आपको बता दें कि यह आईफोन 6 की सबसे कम अानलइन कीमत है। इसके अलावा आईफोन 6 की खरीद पर बिना किसी कैशबैक आफर के यह मिल रहा है। इसी के साथ आप आईफोन 6 की खरीद पर आप ईएमआई का अॅाप्शन भी चुन सकते हैं।
पेटीएम पर 6000 तक का डिस्काउंट पाने के लिए यहां क्लिक करें
amazon से Apple iPhone खरीदने के लिए यहां क्लिक करें