इंदौर। एविएशन के विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने की गारंटी के नाम पर छात्र-छात्राओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंस्टिट्यूट ने नौकरी दिलाने का वादा किया था और कोर्स के बाद सर्टिफिकेट पकड़ा दिए। किसी ने इस नौकरी के लिए जमीन बेची तो किसी ने हाथ पर सर्जरी करवाई।
इंदौर, बैतूल, रीवा सहित कई शहरों के 20-25 छात्र-छात्राएं शुक्रवार दोपहर कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने डीआईजी को दी शिकायत में सिल्वर मॉल स्थित जेट एज एविएशन इंस्टिट्यूट पर आरोप लगाए। छात्र ध्रुव भारद्वाज, ज्योति विश्वकर्मा, प्रियंका, आकांक्षा अन्य ने बताया इस इंस्टिट्यूट द्वारा फ्लाइट रेडियो ऑफिसर, एयर होस्टेस, क्रू स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ और टिकटिंग के अलग-अलग कोर्स के 75 हजार के लगभग रुपए ज्यादातर लोगों से लिए। छह महीने के कोर्स के बाद सभी को सर्टिफिकेट दे दिए। पहले बताया गया था कि नौकरी लगवाएंगे।