अंबाला। Lions Clubs International के एक कार्यक्रम में 'एक मुट्ठी अनाज' के लिए बुलाए गए गरीबों को अनाज तो नहीं मिला, उल्टे जूते और डंडे भरपूर मिले वह भी पुलिस और आयोजकों की ओर से।
SD School Ambala परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज को पहुंचना था, लेकिन ऐन मौके पर वह नहीं पहुंचे। वहीं बीपीएल परिवारों को खुला न्योता दिया गया था। सैकड़ों की भीड़ जुटी थी, जिनमें अधिकतर महिलाएं थी। उन्हें आटा-चावल की थैलियां बांटी जानी थीं।
मंत्री के नहीं आने के कारण लायंस क्लब ने अनाज का वितरण भी नहीं करवाया। कतार में खड़े खड़े गरीब परेशान हो गए। काफी समय बाद अनाज का वितरण शुरू किया गया लेकिन वो मात्रा में बहुत कम था और वितरण प्रक्रिया बहुत धीमी। वहां अनाज की मात्रा 500 लोगों के लिए थी, जबकि भूखे गरीबों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई थी। अत: जल्दी से अपने हिस्से अनाज लेने के लिए संघर्ष शुरू हो गया। कुछ महिलाएं मात्रा में बहुत कम बताकर दोबारा मांगने लगीं। इसी बीच गरीबों में तू तू मैं मैं शुरू हो गई। लोगों को बेकाबू होते देख पुलिस वाले जूतों व डंडों से महिलाओं व अन्य लोगों पर पिल पड़े। महिलाएं और बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे।
Haryana Health Minister Anil Vij