MANIT में स्वाइन फ्लू का संक्रमण, 12 छात्रों में दिखे लक्षण

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी मैनिट में 28 छात्रों के बाद 12 नए छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे हैं। इससे पूरे मैनिट में  स्वाइन फ्लू का खौफ फैल चुका है। हालात यह है कि छात्र कैंपस छोड़कर घर जाना चाहते हैं। अब तक 50 से ज्यादा आवेदन दिए जा चुके हैं।


स्वाइन फ्लू के डर से छात्र कैंपस में मास्क लगा कर घूम रहे हैं। वहीं एक के बाद लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद बढ़ते देख अब सरकारी मशीनरी भी सक्रिय हो गई है और अधिकारी अस्पतालों का जायजा लेने निकल पड़े हैं।

दो छात्र हमीदिया अस्पताल में भर्ती
भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी मैनिट में स्वाइन फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है। नासा के आर्किचेक्टर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर लौटे छात्र अपने साथ स्वाइन फ्लू का वायरस भी संस्थान ले आए हैं। एक के बाद एक 12 छात्रों में इसके लक्षण दिखने लगे। दो छात्र हमीदिया अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि टेस्ट रिपोर्ट ने कुछ छात्रों में इसकी पुष्टि भी कर दी। जिसके बाद हॉस्टल के बाकी छात्रों को अपनी जान का डर सताने लगा है। लिहाज़ा इंस्टीट्यूट के कैंपस में छात्र मास्क पहनकर आने को मजबूर हो गए हैं। साथ ही छात्रों ने डायरेक्टर से छुट्टी की अर्ज़ी लगानी शुरु कर दी है। अब तक 50 से ज्यादा छात्र छुट्टी के आवेदन दे चुके हैं। छात्रों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

सभी विभागों के प्रमुख को सूचना दी
मैनिट ने इन हालातों को देखते हुए सभी विभागों के प्रमुख को सूचना दे दी है कि अगर किसी को भी तेज बुखार या जुकाम हो तो तत्काल छात्र को चिकित्सीय सहायता दी जाए। साथ ही मैस से लेकर कर्मचारियों को भी मास्क दिए जा रहे हैं। वहीं छात्रों के आवेदन पर कई छात्रों को छुट्टी भी दी जा रही है।

सरकारी मशीनरी भी सक्रिय
मैनिट में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के मिलने और अचानक मरीजों की तादाद बढ़ने के बाद सरकारी मशीनरी भी सक्रिय हो गई। मुख्यमंत्री ने स्वाइन फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक की इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने भोपाल के जेपी अस्पताल, काटजू, हमीदिया, बैरागढ़ समेत गैस राहत अस्पतालों का दौरा किया और स्वाइन फ्लू के लिए बनाए गए वार्डों का जायजा लिया। दरअसल बैठक में सीएम ने व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे। बैठक में केंद्र सरकार से 1000 मास्क और राजस्थान से 15 हजार टेमिफ्लू की टैबलेट मंगाने का फैसला लिया गया है।

28 छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले थे
इससे पहले गुरुवार को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर SPA के 28 छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले थे। ये सभी छात्र पिछले हफ्ते ही चेन्नई में नासा के एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। ऐसे में धीरे धीरे स्वाइन फ्लू नाम की इस खतरनाक बीमारी शिक्षण संस्थानों में भी डेरा जमाना शुरू कर दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!