नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो ई के दामों 1000 रूपए तक की कमी कर दी है। मोटो ई की कीमतों में यह कमी सीमित समय के लिए है। इसके अलावा मोटो सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स और स्मार्टवॉच पर भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इस ऑफर के तहत मोटो ई को 5999 रूपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 6999 रूपए थी। मोटोरोला मोटो ई की कीमत कम करने के साथ ही कंपनी ने अपने मोटो जी तथा मोटो एक्स के सेकेंड जनरेशन वर्जन्स पर 4000 से 6000 रूपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया है। मोटोरोला के इन सभी स्मार्टफोन्स पर यह डिस्काउंट ऑफर फि्लपकार्ट पर दिए जा रहे हैं। मोटोरोला मोटो ई कंपनी का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन है। दो सिम सपोर्ट करने वाला यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 4.3 इंच क केपेसिटीव डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरल मेमोरी दिए गए हैं। इस फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। यह वाय-फाय, ब्लूटुथ, जीपीएस तथा माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस से लैस है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें