Mp Board Exam: पहले दिन 45 मिनट पहले पहुंचे

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च व हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षा में 19 लाख 18 हजार 976 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को एग्जाम के पहले दिन निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक होगी। विद्यार्थियों को पेपर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले कॉपी दी जाएगी। हायर सेकंडरी परीक्षा 2 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी। हाईस्कूल परीक्षा 3 मार्च से 30 मार्च तक होगी।

8.45 बजे के बाद प्रवेश नहीं
हाईस्कूल, हायर सेकंडरी परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.45 मिनट के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर कोई परीक्षार्थी 8.45 मिनट तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाता है, तो केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा। परीक्षार्थी से परीक्षा शुरू होने के बाद दो घंटे तक उत्तर पुस्तिका भी नहीं ली जाएगी॥

परीक्षा केंद्र पर रखे जाएंगे बॉक्स
माशिमं ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर बॉक्स रखे जाएंगे। इन बॉक्स में अगर कोई छात्र नकल लेकर आता है, तो वह उस नकल को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले बॉक्स में डाल सकता है।

अंग्रेजी, गणित के पेपर में अधिक निगरानी
दसंवी, बारहवीं के अंग्रेजी, गणित व अन्य कठिन विषयों में अधिक निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए मंडल ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत इन विषयों के पेपर के दिन अलग से निगरानी रखी जाएगी।

227 अतिसंवेदनशील केंद्र
परीक्षा में 414 संवेदनशील और 227 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई जाएगी। भोपाल में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 9 है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });