MP Multi Specialty Hospital पर छापा, हुआ सील

ग्वालियर। अवैध तरीके से गर्भपात कराये जाने के संदेह पर मिली शिकायत के आधार पर सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान ने झांसी रोड़ पर एमपी मल्टी स्पेशिलिटी पर अपने दल के साथ पहुंचकर छापा मारकर ओटी सील कर दी और दस्तावेज जप्त किये। इस दौरान नई सड़क इलाके की महिला वहां मौजूद मिली, जिसका गर्भपात किया गया था। उक्त हाॅस्पीटल के पास एमटीपी एक्ट के तहत गर्भपात का लायसेंस नहीं था। डाॅ0 कम्ठान के आदेष पर हाॅस्पीटल की ओटी सील कर मामले की जांच की जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!