MP TET 2014-15: संविदा शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने के आदेश

Bhopal Samachar
भोपाल। खबर आ रही है कि संविदा शाला शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने के आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त कलेक्टर, जिला शि.अधिकारी, आयुक्त आदिवासी विभाग को संविदा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के आदेश जारी कर दिये है जिसके तहत 21 से 23 फरवरी को सूचना का प्रकाशन होगा यदि पदों में घटा बड़ी नही हुई तो सम्पूर्ण म..प्र. का एकीकृत विज्ञापन 26 फरवरी को जारी होगा।

संविदा शिक्षको की भर्ती नियमो में सरकार का फेरबदल
1. संविदा अभ्यर्थी एक निकाय से अधिक निकाय में आवेदन नहीं कर पायेगे
2.SC.ST.OBC. अभ्यथियों को परीक्षा पास करने के लिए 50% अवं सामान्य अभ्यर्थियों के लिये 60% अंक लाने होगे
3. विषयवार परीक्षा में सम्बंधित विषय में स्नातक अनिवार्य
4.संविदा शिक्षको के दस्तावेज ONLINE चेक होगे गड़बड़ी पाये जाने पर पात्रता निरस्त होगी
5. अतिथि शिक्षको को पात्रता अनुसार अनुभव के अंक प्रदान किये जायेगे। 
'' स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रूपरेखा तैयार हो गयी है है अब परीक्षा इसी मापदंड के अनुसार होगी इससे शिक्षकों की विषयवार नियुक्तिया होगी''

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!