भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सभी 6 मोर्चों के भोपाल संभाग के विधानसभा प्रभारियों की एक दिवसीय बैठक 23 फरवरी को भोपाल में आमंत्रित की गयी है। विधानसभा प्रभारी सदस्यता महाअभियान के अगले चरण में अपने मंडलों को धुरी बनाकर सदस्यता अभियान को जन-जन, घर-धर तक पहुंचायेंगे। मंडल की कार्यकारिणी पर विधानसभा प्रभारियों का ध्यान केन्द्रित करनें का उद्देष्य यही है कि मंडल की कार्यकारिणी के सदस्यो को सक्रिय सदस्य बनानें से सदस्यता अभियान में तीव्रता आयेगी। मोर्चा प्रकोष्ठों के सदस्यता प्रभारी श्री मनोरंजन मिश्र ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें, यही इस अभियान का उद्देष्य है।
श्री मनोरंजन मिश्र ने बताया कि भोपाल संभाग की विधानसभा प्रभारियों की बैठक के बाद 24 फरवरी को इंदौर में इंदौर संभाग की बैठक और उज्जैन में अपरान्ह उज्जैन संभाग के विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। इसी क्रम में 23 फरवरी को लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रकोष्ठ के भोपाल संभाग के प्रभारियो की बैठक भोपाल में आयोजित की जायेगी। प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक श्रीमती सीमा सिंह ने बैठक की तैयारी आरंभ कर दी है और जिला वार सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने वालों के नाम रेखांकित किये जा रहे है। इसके बाद 27 फरवरी को कन्यादान प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक की तैयारियों में पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती नीता पटैरिया जुट गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गठित 30 प्रकोष्ठों की प्रगति संतोषजनक रही है और वे सदस्यता महाअभियान की अपेक्षाओं के इर्द-गिर्द है।