भोपाल। बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी में हाई पैकेज पर जॉब करने का सपना देख रहे सिटी के कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स को अब नवदुनिया एक खास मौका दे रहा है। जल्द ही, नवदुनिया की ओर से प्लेसमेंट ओलंपियाड-2015 का आयोजन सिटी के 4 लोकेशंस पर किया जाएगा। जिसमें सिटी यूथ कंपनीज में प्लेसमेंट के लिए अपीयर हो सकता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 फरवरी से
नवदुनिया प्लेसमेंट ओलंपियाड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेज आज 4 फरवरी से शुरू होने वाली है। स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ओलंपियाड का हिस्सा बनने के लिए़इ नवदुनिया की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। प्लेसमेंट ओलंपियाड में ओरियंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, स्कोप कॉलेज/आईसेक्ट यूनिवर्सिटी और विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया जाएगा।
20 मल्टी नेशनल कंपनियां आएंगी
भोपाल में पहली बार नवदुनिया द्वारा आयोजित किए जा रहे प्लेसमेंट ओलंपियाड-2015 में करीब 15 से 20 टॉप मल्टी नेशनल कंपनियां करीब 250 अलग-अलग प्रोफाइल जॉब्स के लिए स्टूडेंट्स का डायरेक्ट रिक्रूटमेंट करेंगी। नवदुनिया प्लेसमेंट ओलंपियाड-2015 में सिटी के बीई, बीटेक, एमटेक, बीसीए, बीएससी(कंप्यूटर), एमबीए और एमसीए कोर्सेज के स्टूडेंट्स अपीयर हो सकेंगे। गौरतलब है कि, भोपाल में यह पहला मौका है जब हिंदी अखबार ने स्टूडेंट्स को बेहतर भविष्य देने के लिए प्लेसमेंट दिलाने का प्रयास शुरू किया है।
----------------
तीन चरणों में पूरी होगी प्लेसमेंट प्रॉसेज
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 4 से 9 फरवरी
एसेसमेंट टेस्ट - 11 से 15 फरवरी
कंपनी इंटरैक्शन - 20 फरवरी से
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें