अब Online बिकेगे Sony और Panasonic प्रॉडक्ट्स

ऋतंकर मुखर्जी/कोलकाता। अब sony और panasonic जैसी दिग्गज कंपनियों को भी समझ में आ गया है कि आॅनलाइन बाजार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यदि ट्रेडिशनल सेल्स के फंडों पर टिके रहे तो बाजार से गायब हो जाएंगे। इसीलिए सोनी और पैनासोनिक जैसी बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने अपने रिटेल स्टोर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑनलाइन सेल करने पर लगा बैन हटा लिया है। पिछले वर्ष कई कंपनियों ने भारी डिस्काउंट के ट्रेंड को रोकने के लिए ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसेज को सप्लाई कम करने के लिए इस तरह के बैन लगाए थे।

इंडस्ट्री के टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि Amazon जैसे बड़े नामों की एंट्री के साथ ई-कॉमर्स के तेजी से ग्रोथ करने को देखते हुए बहुत सी कंपनियों के हेडक्वॉर्टर ने ऑनलाइन सेल्स स्ट्रैटेजी बनाने का प्रेशर डाला था और इसी वजह से कंपनियां इस तरह के कदम उठा रही हैं।

सोनी इंडिया के Seals Head Sunil Nayar ने कहा कि कंपनी अपने डीलर्स को ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज पर हिस्सा लेने और कंपनी की ओर से सुझाए गए प्राइसेज पर बिक्री करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा, 'इससे यह सुनिश्चित होगा कि कस्टमर्स को प्रॉडक्ट की उपलब्धता, सर्विस को लेकर कोई परेशानी न हो और प्राइस स्थिर रहें।'

सोनी ने स्नैपडील के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत कंपनी के डीलर्स स्नैपडील के ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर सेलर्स के तौर पर अप्वाइंट किए जाएंगे। इसमें ऑफलाइन ट्रेड के साथ कीमतों में समानता, असली प्रॉडक्ट और वॉरंटी सपोर्ट पर भी ध्यान दिया जाएगा।

यह इस तरह की पहली पार्टनरशिप है और अन्य बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां भी जल्द इस राह पर कदम बढ़ा सकती हैं। सोनी अब एमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट के साथ इस तरह की डील करने पर विचार कर रही है।

पैनासोनिक अपने ट्रेड पार्टनर्स के जरिए ऑनलाइन बिक्री कर रही है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि सैमसंग भी इस सूची में शामिल हो सकती है।

पिछले वर्ष तक ऑनलाइन सेल्स के पूरी तरह खिलाफ नजर आने वाली एचटीसी और लेनोवो ने भी अब अपना रुख बदल लिया है और ये अब कुछ मॉडल्स केवल ऑनलाइन लॉन्च कर रही हैं।

इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया, 'सभी टॉप ग्लोबल ब्रांड्स पर भारत में डिजिटल सेल्स में मौजूदगी बढ़ाने का प्रेशर है और लगभग सभी ब्रांड्स अब ऑनलाइन जाने की बात कर रहे हैं।'

पैनासोनिक इंडिया के Managing Director Manish Sharma ने बताया कि कंपनी अभी लोकल फ्रेंचाइजी के जरिए प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री कर रही है। उन्होंने कहा, 'हमने ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज की पहुंच और ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया है। हम मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस को बरकरार रखने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बात भी कर रहे हैं।'

सैमसंग ने बड़े डिस्काउंट पर ऑनलाइन बिक्री करने वाले अपने ट्रेड पार्टनर्स पर रोक लगाई थी, लेकिन अब यह भी अपने एक मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस3 नियो को फ्लिपकार्ट के जरिए कम कीमत पर बेच रही है। हालांकि, इसने अभी तक कोई ट्रेड एडवाइजरी जारी नहीं की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });