भोपाल। ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स के खेल परिसर में ओरियंटल कप इंटर कालेज व्हालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुजुर क्षेत्र भोपाल के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल के समस्त महाविद्यालयों की 24 महिला एवं पुरूष टीमों ने भाग ले रही हैं। उद्घाटन के समय मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मेच ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूटस व बंसल महाविद्यालय के पुरूष छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूटस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंसल इंस्टीट्यूटस को 2-0 के स्कोर से हराया।
ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री प्रवीण ठकराल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आषीष प्रदान किया एवं शुभकामनपाएॅं दी ।
उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से ओरिएंटल ग्रुप के महाविद्यालयो के संचालक डा व्ही के साहूए डा कविता बरसे उपस्थित रहे।