नई दिल्ली/बेंगलुरु। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ई-कॉमर्स कंपनी चीन की अलीबाबा ने भारत में अपना झंडा फहराने का कदम आखिरकार बढ़ा दिया है। अलीबाबा से जुड़े एंट फाइनैंशल सर्विसेज ग्रुप ने गुरुवार को कहा कि उसने भारतीय मोबाइल पेमेंट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस में 25% स्टेक खरीदने की डील पर दस्तखत किए हैं।
दोनों पक्षों ने इसके फाइनैंशल डिटेल्स नहीं दिए, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि एंट शुरू में 25% स्टेक के लिए करीब 20 करोड़ डॉलर देगी और फर्म की प्रगति के आधार पर बाद में 37.5 करोड़ डॉलर का निवेश किस्तों में करेगी।
ईटी ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि अलीबाबा पेटीएम को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस तरह ई-कॉमर्स की चाइनीज दिग्गज की भारत के ऐसे मार्केट में इनडायरेक्ट एंट्री की राह बन गई है, जिसका आकार चीन में इस कंपनी के बाजार के लगभग बराबर है। ईटी से फोन पर बातचीत में एंट फाइनैंशल के वाइस प्रेजिडेंट साइरिल हान ने कहा कि यह डील इस साल की दूसरी तिमाही में पूरी हो जाएगी।
देश की सबसे बड़ी मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के पास हर महीने करीब 2.5 करोड़ ऑर्डर आते हैं। दिल्ली की पेटीएम रिचार्ज, टिकट्स के अलावा इंटीग्रेटेड मार्केटप्लेस में शॉपर्स को कपड़े, जूते, एक्सेसरीज और दूसरे सामान खरीदने में बार्गेन भी ऑफर करती है।
न तो हान ने और न ही वन 97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने डील के फाइनैंशल डिटेल्स दिए। हालांकि सूत्रों ने बताया कि ताजा डील में वन 97 की वैल्यूएशण्न करीब 80 करोड़ डॉलर लगी है और परफॉर्मेंस के आधार पर भविष्य में होने वाले निवेश से यह आंकड़ा 1.5 अरब डॉलर तक जा सकता है।