PMT SCAM | दोस्ती की खातिर टॉपर बना साल्वर

ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े में जीआरएमसी के 2010 बैच के छात्र आशीष प्रजापति निवासी कानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वह कोचिंग का टाॅपर था, अतुल पीलीभीत का रहने वाला है, उसे भी एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। अतुल ने पुलिस को बताया कि आशीष से दोस्ती के कारण उसने 2010 में उसकी जगह परीक्षा दी थी। इसके अलावा पीएमटी फर्जीवाड़े के आरोपी शैलेन्द्र निरंजन से जप्त सोने की अंगूठी एसआईटी ने कोर्ट में पेश की। एसआईटी का कहना हैं कि अंगूठी दलाली की रकम से खरीदी गई है। एक अन्य आरोपी शरद यादव को 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया वहीं एक अन्य आरोपी उमेष कुमार को जेल भेजने के आदेष दिये।

PHE का बाबू 3 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ग्वालियर। पीएचई से रिटायर्ड मीटर रीडर हरेन्द्र सिंह जादौन से 3 हजार की रिष्वत लेते लिपिक मुस्ताक खांन को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों योजनाबद्ध ढंग से गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त एसपी संतोष सिंह गौर ने बताया कि रोषनीघर स्थित पीएचई कार्यालय में पदस्थ लिपिक मुस्ताक खांन उसके पिता फूलसिंह की पेंषन बनाने के लिये 3 हजार रूपये रिष्वत मांग रहा है। एसपी के निर्देषन पर डीएसपी धर्मवीर सिंह व सैलजा गुप्ता ने योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही करते हुये, पीएचई कार्यालय में आॅफिस के बाहर मैदान में फरियादी से 3 हजार रूपये लेते गिरफ्तार कर लिया। मुस्ताक के हाथ धुलवाते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया। पकड़े जाने के साथ मुस्ताक ने मोती महल ट्रेजरी में पदस्थ रविन्द्र सिंह का नाम लिया। उसका कहना था कि रूपये रविन्द्र सिंह के लिये, लिये हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!