PNB की बेवकूफी: चैक लगाया बलभद्र ने, पेमेंट किशोर को कर दिया

Bhopal Samachar
मुरैना। स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को 9 लाख रुपए के 2 चेक एक व्यक्ति ने कैश कराने के लिए जमा कराए, लेकिन इन चेक के बदले दूसरा कोई कैश निकाल ले गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। प्रथम दृष्टया गलती बैंक कर्मचारियों की होने से पुलिस पहले बैंक में ही जांच कर रही है। जांच होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हालांकि घटना के बाद दोबारा बैंक से कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने नहीं पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक लोहिया बाजार निवासी बलभद्र गुप्ता ने गुरुवार को पीएनबी में एक 4 लाख का व दूसरा 5 लाख का चेक सेल्फ पैमेंट के लिए जमा कराया। श्री गुप्ता बैंक कर्मी को चेक देकर बाहर निकल गए। श्री गुप्ता के बाहर निकलते ही एक व्यक्ति आया और बैंक कर्मियों से करेक्शन करने के नाम पर चेक वापस मांगे। बैंक कर्मियों ने बिना ध्यान दिए चेक वापस कर दिए।

इसके बाद बैंक कर्मियों ने उस व्यक्ति से चेक पर हस्ताक्षर भी कराए और उसे कैश दे दिया। जिस व्यक्ति ने चेक पर हस्ताक्षर किए उसका नाम किशोर सोलंकी लिखा हुआ है। बाद में जब बलभद्र गुप्ता कैश लेने के लिए बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने भुगतान होने की बात बताई। यह सुनकर श्री गुप्ता के होश उड़ गए। साथ ही बैंक में भी अफरा-तफरी मच गई। श्री गुप्ता व बैंक प्रबंधन के लोग शहर कोतवाली पहुंचे।

पुलिस ने जब मामले को समझा तो प्रथम दृष्टया बैंक की ही गलती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन से कहा कि पहले बैंक में जांच करें, क्योंकि इतना बड़ा मामला बिना किसी कर्मचारी से सांठगांठ के नहीं हो सकता। इसके बाद बैंक प्रबंधन के लोग चले गए। बाद में शिकायत दर्ज कराने वापस नहीं आए।

बैंक प्रबंधन के लोग शिकायत लेकर आए थे, चूंकि चूक बैंक में हुई है और किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है। इसलिए मामले की बैंक स्तर पर जांच करने व बाद में प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद कोई भी शिकायत दर्ज कराने नहीं आया।
आशीष राजपूत, टीआई शहर कोतवाली मुरैना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!