बिलासपुर। हाईकोर्ट ने ग्रीन कार्ड धारक को पीएससी परीक्षा 2014 में 2 वर्ष छूट प्रदान कर परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया है।
रायपुर निवासी प्रवीण कुमार अग्रवाल पीएससी 2014 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुआ था। बाद में 40 वर्ष से अधिक आयु होने पर उसे अगले परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया कि पीएससी परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष आयु सीमा है, किन्तु ग्रीन कार्ड धारक उम्मीदवारों को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जानी है। हाईकोर्ट ने शासन को याचिकाकर्ता को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान कर परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया है।