Raghuram Rajan: Pride of Bhopal

भोपाल। भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर रघुराम गोविंदा राजन 3 फरवरी को 52 साल के हो गए। राजन का जन्म आज ही के दिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में हुआ। राजन की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से हुई।

बाद में उन्होंने 1985 में आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया। साल 1987 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली। रघुराम राजन ने 1991 में एमआईटी यूनिवर्सिटी से 'एसेज ऑन बैकिंग' विषय पर पीएचडी की।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को ब्रिटेन की एक पत्रिका 'सेंट्रल बैंकिंग' ने साल 2015 के लिए गवर्नर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा है। उन्हें यह अवॉर्ड 12 मार्च को लंदन में दिया जाएगा। राजन को देश की आर्थिक समस्या के मूल कारण की गहरी समझ और कुशल नेतृत्व शैली के कारण इस सम्मान के लिए चुना गया है।

रघुराम राजन इस बात को स्‍वीकारते हैं कि वह 7वीं कक्षा से हिन्‍दी की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अपनी मातृभाषा हिन्दी में बेहद कमजोर हैं। उनके मुताबिक वे कोशिश कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द उनकी हिन्‍दी अच्छी हो जाए और वे इसके मास्‍टर बन जाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!