कर्मचारी संघ (RDU) के चुनाव की तारीख बदली

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव का आज से घमासान शुरू हो गया। नामांकन जमा करने के अंतिम दिन करीब 88 कर्मचारियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपने फार्म जमा किए। इसी बीच 26 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना होने के चलते कर्मचारी संघ के मतदान 25 फरवरी को कराए जाने की कवायद शुरू होने की बात सामने आने से कर्मचारी चिंता में है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ था। जानकारी के मुताबिक आरडीयू शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष बैशाखू के अलावा, बंश बहोर पटेल, संजय यादव, शिरीष दुबे सहित 14 कर्मचारी नेताओं ने फार्म जमा किया। वहीं सचिव पद के लिए संजय मिश्रा,अखिलेश दीक्षित, बृजेंद्र द्विवेदी, कृष्ण कुमार पाठक नामांकन जमा करने वाले प्रमुख नामों में बताए जा रहे हैं।

सचिव पद के लिए कुल 15 कर्मचारियों ने नामांकन फार्म लिए थे। सबसे ज्यादा दावेदार उपाध्यक्ष पद के लिए सामने आए है करीब 20 कर्मचारियों ने नामांकन फार्म लिए है। दोपहर दो बजे तक नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया चली, इसके बाद फार्मो की स्कूटनी की गई। 24 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 26 तारीख को पंचायत चुनाव की मतगणना की बात सामने आई है, इसलिए कर्मचारी संघ चुनाव के जो नियम है उसका अध्यन किया जा रहा है कि मतदान की तिथि बदली जा सकती है या नहीं। नियमानुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। सीएसएस ठाकुर, चुनाव अधिकारी आरडीयू

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!