Reliance यूजर्स के लिए फेसबुक फ्री

Bhopal Samachar
मुंबई। भारत की पूर्णत: एकीकृत टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने फेसबुक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशन्स सबस्क्राइबर्स को मुफ्त इंटरनेट और फ्री डेटा ऐक्सेस प्रोवाइड करवाना है। हालांकि, इसमें सिर्फ 33 वेबसाइट और सर्विसेज ही मिल सकेंगे।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूदीप सिंह ने बताया कि इससे 2जी और 3जी दोनों प्लेटफॉर्म के ग्राहकों के लिए इंटरनेट ऐक्सेस करना सरल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरू में रिलायंस उपभोक्ताओं को मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल में यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके बाद 90 दिन के अंदर देश के अन्य राज्यों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट की ताकत को एक अरब लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के जरिए एक ऐसे समाज का निर्माण हो सकेगा जो पहले से अधिक सुदृढ़ होगा और जनता बेहतर जानकारी के साथ लोगों से नि:शुल्क जुड़ सकेगी।

उन्होंने कहा कि यह भागीदारी न केवल भारत में इंटरनेट की पैठ बढ़ाएगी बल्कि शिक्षा, सूचना व वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में भी इससे नए समाजिक आर्थिक अवसर खुलेंगे। फेसबुक में इंटरनेट डॉट ओआरजी के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने कहा कि रिलायंस द्वारा नि:शुल्क बुनियादी सेवा उपलब्ध कराए जाने से लोगों को नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

रिलायंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
http://www.rcom.co.in/Rcom/personal/home/index.html

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!