RSS ने बेदी को बताया हार का जिम्मेदार

नई दिल्ली। आरएसएस ने किरन बेदी को दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार का जिम्मेदार बताया है। अपने मुखपत्र पांचजन्य के ताजा अंक में बीजेपी की हार के कारणों का विश्लेषण किया है। संघ ने किरन बेदी के सीएम कैंडिडेट बनाए जाने को बीजेपी की बड़ी भूल माना है।  इसके साथ ही संघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी को पार्टी की हार की एक बड़ी वजह माना है।

अपने मुखपत्र में 'आकांक्षाओं की उड़ान' शीर्षक से कवर स्टोरी प्रकाशित कर संघ ने सवाल किया है, 'बीजेपी क्यों हारी? क्या बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाना सही था? अगर हर्षवर्द्धन या दिल्ली बीजेपी के दूसरे नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया होता तो परिणाम दूसरे होते?'

लेख में सवाल उठाए गए हैं कि क्या बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने में नाकाम रही? क्या पार्टी पूरी तरह मोदी लहर पर निर्भर थी? क्या पार्टी संगठन में एकता, योजना और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान न होने की वजहों से हारी?

'आकांक्षाओं की उड़ान' शीर्षक लेख में सवाल उठाया गया है, 'बीजेपी नेताओं को इस बात का जवाब खोजना होगा कि उनके पास संघ की विचारधारा और पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता के अलावा और क्या पूंजी है?'

इससे पहले किरन बेदी ने ब्लॉग लिखकर अपनी हार स्वीकार करते हुए राजनीतिक दलों के लोकलुभावन वादों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने 'मुफ्तखोरी' की आदत को समाज के लिए गलत बताया था। हालांकि बीजेपी ने अब तक अपनी हार के कारणों को खुलकर स्वीकार नहीं किया है।

बेदी ने कहा कि वह चुनावों में पूरी ऊर्जा और अनुभव झोंकने के बावजूद हार गईं। उन्हें बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाने वाली कृष्णा नगर से 'आप' के एसके बग्गा ने 2277 वोटों से हराया था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!