भरतपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि मदर टेरेसा द्वारा गरीबों के लिए किए गए सेवा कार्यों का मुख्य मकसद धर्म परिवर्तन था। सोमवार को एक एनजीओ ‘अपना घर’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने ये बात कही।
भागवत ने कहा कि सवाल धर्मपरिवर्तन का नहीं है लेकिन ये सेवा की आड़ पर होता है। ऐसे में सेवा दूषित हो जाती है लेकिन यहां (भरतपुर में) उद्देश्य पूरी तरह गरीबों और असहायों की सेवा करना है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भरतपुर से आठ किलोमीटर दूर गांव बजहेरा में अपना घर स्वयंसेवी संस्था द्वारा तैयार किए गए ‘महिला सदन’ और ‘शिशु बालगृह’ के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे।