SBI ATM से निकले नकली नोट

रतलाम। यहां कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से पांच-पांच सौ रुपए के बीस नकली नोट (दस हजार रुपए) निकलने का मामला सामने आया है। इससे बैंक व आम लोगों में हड़कंप मच गया। स्टेशन रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार लोकेश पाटीदार निवासी ग्राम अमलेटा की मां राजकुंवर पाटीदार के नाम से एसबीआई की औद्योगिक क्षेत्र ब्रांच में खाता है। लोकेश ने बताया कि उन्होंने 7 फरवरी को कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टोरेट ब्रांच के एटीएम से 15 हजार रुपए निकाले थे।

शाम को उन्होंने सैलाना बस स्टैंड पर बोरवेल वाले राजेश पाटीदार के ऑफिस पहुंचकर रुपए दिए थे। उ्होंने 10 हजार रुपए वापस देते हुए कहा कि ये नकली है। रविवार को बैंक बंद था, इसलिए सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र ब्रांच पहुंचकर रुपए चेक कराए तो कर्मचारी ने भी नोट नकली बताए। दोपहर में उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की।

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद बैंक अधिकारियों से भी तस्दीक कराई गई। इसके बाद पुलिस ने बैंक से उक्त एटीएम बंद करने व उसके नोट चेक करने के लिए कहा। पुलिस व बैंक अधिकारी देर शाम एटीएम पहुंचे और जांच की। उधर पुलिस ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच पहुंचकर बैंक की स्केप ब्रांच मैनेजर से पूछताछ भी की।

जांच की जा रही है
एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत मिली है। श्री पाटीदार की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 489 ए में प्रकरण दर्ज किया है। बैंक से फिलहाल उक्त एटीएम बंद करा दिया है। बैंक अधिकारी ने बताया कि एटीएम में नोट एजेंसी डालती है। मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में नकली नोट कैसे पहुंचे।
डॉ. प्रशांत चौबे, एएसपी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });