रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ पूरे मध्यप्रदेश के राजस्व अधिकारी आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं, बावजूद इसके भाजपा नेताओं का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा है। यहां निवाड़ी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एसडीएम के चैम्बर में घुसकर गुंडई की।
घटना के संबंध मे निवाड़ी थाना प्रभारी ने बताया की निवाड़ी एसडीएम अत्येन्द्र सिंह गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुये बताया की जब हम एसडीएम कार्यालय मे अधिकारियो की एक बैठक ले रहे थे तभी भारतीय जनता पार्टी के नेता कमलेश देवालिया निवासी तरीचरकलाॅ अपनी समस्या खाद्यान वितरण की लेकर पहुचे।
एसडीएम ने समस्या सुनी और कहा की एक लिखित आवेदन पत्र दे जिसकी जाॅच कराकर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष देवालिया कक्ष से बाहर निकल आये और कुछ समय बाद फिर कार्यालय मे पहुॅचे और एसडीएम के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य मे बाधा डाली साथ ही अगले दिन अपने समर्थको के साथ देख लेने की धमकी दी। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी कमलेश देवालिया निवासी तरीचरकलाॅ के खिलाफ धाराा 353 506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।