टीकमगढ़। कलेक्टर केदारलाल शर्मा पर केरोसिन की कालाबाजारी करवाने का खुला आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाला कोई नेता नहीं बल्कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं एनके अधीनस्थ एसडीएम ही हैं।
जतारा एसडीएम एनएस ब्रह्मने ने खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कलेक्टर केदारलाल शर्मा और जिला खाद्य अधिकारी पर कैरोसिन की कालाबाजारी का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
6 पेज के इस पत्र में एसडीएम ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। एसडीएम ब्रह्मने ने ये पत्र 1 फरवरी को लिखा है और इसमें लिख गया है कि, कलेक्टर केदारलाल शर्मा और खाद्य अधिकारी बी एस परिहार 13 सहकारी समितियों के जरिए जिले में आवंटित होने वाले कैरोसिन और खाद्यान्न की कालाबाजारी कर, लाखों रुपये के वारे न्यारे कर रहे है।