खंडवा। शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका की पिटाई से सातवीं कक्षा की छात्रा बेहोश हो गई। शिक्षिका द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाने के कारण छात्रा की स्केल से पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर छात्रा के परिजनों ने शाला पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद परिजनों ने मोघट थाने में भी घटना की शिकायत की है। स्कूल प्रशासन ने संबंधित शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी है।
चंपानगर निवासी संगीता लोहरे सेंट जोंस स्कूल की कक्षा सातवीं में अध्ययनरत है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले एक सप्ताह से वह स्कूल नहीं जा रही थी। मंगलवार को स्कूल में सामाजिक अध्ययन की शिक्षिका पूजा वर्मा ने छात्रा से कुछ प्रश्न पूछे, जिनका छात्रा उत्तर नहीं दे सकी।
इसके बाद शिक्षिका ने स्केल से छात्रा की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा कक्षा में ही बेहोश हो गई। शाला प्रशासन ने छात्रा के अभिभावकों को उसका स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी।
चौथी बार पिटाई
छात्रा के ताऊ मनोहर लाल लोहरे ने बताया कि शाला में चौथी बार बालिका की पिटाई हुई है। पिटाई के बाद छात्रा बहुत डरी हुई है। हमने मोघट थाने में भी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की है। श्री लोहरे ने कहा कि शाला में हमारे साथ जातिगत भेदभाव भी किया जाता है।
शिक्षिका को हटाया
विद्यार्थियों की पिटाई करने पर शिक्षिका पूजा वर्मा को पहले भी समझाइश दी गई थी लेकिन उसने मंगलवार को फिर एक छात्रा की पिटाई की है। इसके चलते शिक्षिका को शाला से हटा दिया गया है।
एएस सिकरवार
शाला प्रबंधक,
Saint Jones Convent Higher Secondry School Khandwa