Sheesha Lounge में बन रहे थे महिलाओं के अश्लील MMS

Bhopal Samachar
मुंबई। अगर आप महिला हैं और अक्सर होटल या रेस्टोरेंट में जाती हैं तो होशियार हो जाइए क्योंकि एक रेस्टोरेंट में महिलाओं के गंदे एमएमएस बनाए जाने का खेल चल रहा था। मामला मुंबई के लोखंडवाला इलाके के एक हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट का है। आरोप है कि रेस्टोरेंट में महिलाओं के गंदे एमएमएस बनाए जा रहे थे। आरोप के मुताबिक रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने महिला बाथरूम में एक मोबाइल कैमरा छिपा रखा था।

मुंबई के लोखंडवाला इलाके का हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट शीशा लाउंज आसपास के लोगों के लिए एक शानदार फूड प्वाइंट है। रविवार की रात एक नौजवान लड़की अपने दोस्तों के साथ इस रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची। खाना खाने के बाद जब वो रेस्टोरेंट के वॉशरूम में गई तो उसे वॉशबेसिन के नीचे सेलो टेप से चिपका हुआ मोबाइल फोन नजर आया। लड़की ने मोबाइल बाहर निकाला तो देखा कि उसका कैमरा चालू था। इसके बाद जैसे ही वो वॉशरूम से बाहर निकली। होटल का एक सफाई कर्मचारी तेजी से महिला वॉशरूम में दाखिल हुआ। ये देख लड़की का माथा ठनका और उसने शोर मचाकर लोगों को वहां बुलाया। इस बीच सफाई कर्मचारी ने वॉशरूम का दरवाजा भीतर से लॉक कर लिया। काफी शोर-शराबे के बाद जब सफाई कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो लोगों ने उसे धर दबोचा।

हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट के वॉशरूम में मोबाइल कैमरे से एमएमएस बनाने की खबर मिलते ही ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया और आरोपी कर्मचारी को उसके हवाले कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने कुछ और कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की जांच की तो उन्हें उसमें कई महिलाओं के अश्लील एमएमएस मिले। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

शंकर येरम, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 3 महिने से आरोपी यहां काम कर रहा था।

ऐसी वारदात किसी भी शहर में, किसी भी रेस्टोरेंट, होटल या लॉज में हो सकती है। इसलिए अगर आप ऐसी किसी जगह जाती हैं और वहां के वॉशरूम या टॉयलेट का इस्तेमाल करती हैं तो उसकी पूरी पड़ताल जरूर करें।

वॉशरूम के भीतर पहुंचते ही पूरे माहौल का मुआयना करें स्विच बोर्ड और लाइटिंग को ध्यान से देखें टूटी दीवार और छत नजर आए तो उसे ध्यान से देखें। वॉशबेसिन के आसपास और शीशे की भी जांच जरूर करें तार लटकता दिखे या टेप तो उसकी पड़ताल करें।

शीशा लाउंज जैसे हाईप्रोफाइल रेस्टोरेंट में चोरी-छिपे महिलाओं के एमएमएस बनाए जाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। शुरुआती जांच में पुलिस को सफाई कर्मचारी के अलावा किसी और के इस वारदात में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन पुलिस ने अब तक होटल प्रबंधन को क्लीन चिट नहीं दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!