इंदौर। अपनी नौकरी से ऊबे संविदा शिक्षकों की निगाह आने वाली सब इंस्पेक्टर चयन परीक्षा पर टिकी है। बेहतर नौकरी के विकल्प के रूप में इस परीक्षा को मान रहे संविदा शिक्षकों की उम्मीदों के आड़े बोर्ड परीक्षाएं आ गई हैं।
एक मार्च से बोर्ड ने परीक्षाओं की घोषणा की है। इसी दिन सब इंस्पेक्टर चयन परीक्षा होना है। मौका चूकने के डर से संविदा शिक्षकों ने चयन परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर दी है। संविदा शिक्षकों की ओर से परीक्षा की तिथि बदलने को लेकर व्यापमं को आवेदन और ज्ञापन भेज दिए गए हैं। इंदौर से आठ से ज्यादा आवेदन व्यापमं तक पहुंच चुके हैं।
आवेदन करने वाले संविदा शिक्षकों आलोक व्यास, आरुष जैन के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं सभी तहसील स्तर पर होती हैं, जबकि सब इंस्पेक्टर परीक्षा सिर्फ 21 जिला मुख्यालयों में होगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए इन जिला मुख्यालयों तक पहुंचना संविदा शिक्षकों के लिए संभव नहीं होगा, क्योंकि वे बोर्ड परीक्षा में व्यस्त रहेंगे। परीक्षा के कारण छुट्टी भी नहीं मिल रही है।