रायपुर। कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षार्थियों से प्रशिक्षण शुल्क एवं भर्ती शुल्क की मांग कर उम्मीद्वारी निरस्त करने की धमकी दी जा रही है। अज्ञात फोन कॉल से एक निर्धारित बैंक में राशि जमा करने कहा जा रहा है जो अवैधानिक है। कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षार्थियों से सतर्क रहने की अपील की है।
कर्मचारी चयन आयोग केवल परीक्षा शुल्क लेता है कोई अन्य शुल्क नहीं। कर्मचारी चयन आयोग ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में परीक्षार्थियों को अज्ञात नम्बरों से प्राप्त होने वाले फोन कॉल्स से सावधान रहने की अपील की है। कर्मचारी चयन आयोग, रायपुर के उप निदेशक वेद प्रकाश पटवा ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने आयोग को सूचना दी है कि उन्हें अज्ञात नम्बरों से फोन कॉल्स द्वारा प्रशिक्षण शुल्क एवं भर्ती शुल्क, एक निर्धारित बैंक में जमा करने के लिए कहा जा रहा है. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी.
श्री पटवा ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया है कि भर्ती परीक्षाओं में आयोग द्वारा परीक्षा शुल्क के अलावा अन्य कोई भी शुल्क, चालान, दण्ड अथवा नकद राशि नहीं ली जाती है. उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क भी केवल सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष आवेदकों से केन्द्रीय भर्ती टिकट शुल्क अथवा बैंक चालान के माध्यम से लिया जाता है. आयोग की किसी भी भर्ती के लिए कोई भी प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है. कर्मचारी चयन आयोग ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो आयोग को सूचित करते हुए तुरन्त पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा इस प्रकार का कोई अवैधानिक भुगतान किया जाता है तो उसके लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।