अशोकनगर। यहां अस्पताल प्रशासन पूरे जिले में स्वाइन फ्लू महामारी की तरह फैलने का इंतजार कर रहा है। पिछले 13 दिन से एक मरीज जनरल वार्ड में भर्ती है, अस्पताल प्रशासन ने उसका सेंपल तक नहीं लिया। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तब मामले का खुलासा हुआ।
अशोकनगर में स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज ने जिला स्वास्थ्य महकमे पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज का कहना है कि वो पिछले 13 दिनों से जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती है लेकिन डॉक्टरों ने अब तक उसका सैंपल लेना जरूरी नहीं समझा है। मरीज का कहना है कि मजबूर होकर जब उसने मुख्यमंत्री समाधान नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करवाई तब जाकर डॉक्टरों को सैंपल लेने की सुध आई। मरीज की शिकायत सामने आने के बाद जिला अस्पताल अब इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।