swine flu पीड़िता के बच्चों को स्कूल से भगाया

Bhopal Samachar
देवास। नयापुरा निवासी महिला की स्वाइन फ्लू संक्रमण के कारण बड़ौदा में मौत हो गई। महिला के बच्चों को स्कूल (sent mary school) प्रबंधन ने बगैर कारण बताए स्कूल से छुट्टी दे दी, जबकि बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने परिजन को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।

महिला के पति ने सोमवार को पत्र के माध्यम से कलेक्टर देवास से शिकायत की थी कि उनके 8 वर्ष के बेटे और 12 वर्ष की बेटी को स्कूल प्रबंधन ने बगैर कारण बताए स्कूल से छुट्टी दे दी है। इससे उनके बच्चे और परिजन मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

सोमवार को सीएमएचओ डॉ. दीक्षित ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पूरे परिवार की जांच की है। किसी भी सदस्य में स्वाइन फ्लू का लक्षण नहीं पाया गया है। साथ ही उस क्षेत्र में भी स्वाइन फ्लू जैसी कोई बात नहीं है।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर खेड़े का कहना है कि 10 फरवरी को स्कूल प्रबंधन को तलब किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए जाएंगे कि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और परिजनों को स्वस्थ घोषित कर दिया है तो बच्चों को स्कूल में क्यों नहीं बैठाया जा रहा है।

यदि स्कूल प्रबंधन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति का यह भी कहना है कि बच्चे देवास में ही थे, उनकी माता के साथ नहीं थे, लेकिन मीडिया को गलत तरीके से जानकारी दी गई।

St. Mary's Convent Senior Secondary School,Dewas


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!