भोपाल। भारतीयों में आत्मविश्वास पैदा करने वाली फिल्म 'हवाईजादा' को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फिल्म में बताया गया है कि आजादी के पांच दशक पहले कैसे एक भारतीय नौजवान शिवकर गोविंद तलपड़े उर्फ शिवि ने अपना हवाई जहाज बनाने का सपना पूरा किया।
फिल्म का सबसे सकारात्मक पहलू है कि यह आज की पीढ़ी को अपने भारतीय हवाईजादे शिवि के जीवन के बारे में कुछ ज्यादा और प्रामाणिक जानकारी दे सकेगी। शिवि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने हवाई जहाज के आविष्कारक राइट बंधुओं से भी आठ साल पहले हवाई जहाज उड़ाने में कामयाबी पाई थी।