इंवेस्टमेंट टिप्स: ये रहीं TAX FREE इंवेस्टमेंट स्कीम

Bhopal Samachar
बाजार में निवेश के तमाम विकल्प, अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग दावे और इस बीच टैक्स बचाने की जद्दोजहद। कई निवेशक अक्सर खुद को ऐसे ही जाल में फंसा हुआ पाते हैं। क्योंकि हमेशा से ही निवेश और टैक्स के बीच तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण रहा है। कई लोग निवेश के जरिए रिटर्न तो कमाते हैं लेकिन उसे टैक्स की बलि भी चढ़ा देते हैं। वहीं कई लोग टैक्स बचाने के चक्कर में गलत जगह निवेश करके रिटर्न से हाथ धो बैठते हैं। 

अगर आप भी इस दौर से गुजर रहे हैं तो निश्चिंत हो जाइए। क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे सही निवेश के जरिए टैक्स बचाने के तरीके। साथ ही ये भी सुनिश्चित करेंगे की आपका निवेश, टैक्स से बचा रहें ताकी आप अपना लक्ष्य निर्धारित वक्त पर पा सकें। इस खास विषय पर जानेंगे ऑनलाइन फाइनेंशियल प्लानिंग डॉटइन के डायरेक्टर कार्तिक झावेरी की राय।

PPF, VPF, EPF
टैक्स बचाने के लिए वेतनभोगी कर्मचारी ज्यादातर ईपीएफ में पैसा डालते हैं और साथ ही साथ वीपीएफ यानि वॉलेंटरी प्रॉविडेंट फंड भी बनाते हैं। पीपीएफ में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है। पीपीएफ में 1 साल में सालाना 500 रुपये का निवेश जरूरी होता है। इसमें ऑनलाइन निवेश की भी सुविधा होती है। निवेशक पीपीएफ में सालाना 1 लाख रुपये तक एकमुश्त या किश्तों में लगा सकते हैं। इसमें लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है। पीपीएफ में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज मार्केट रेट के हिसाब से बदलता है। पीपीएफ के तहत 6 साल के लिए लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। 80सी के तहत पीपीएफ के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। लिहाजा हर किसी के पोर्टफोलियो में पीपीएफ अकाउंट होना चाहिए।

इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम (ELSS) 
इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम में ऑनलाइन निवेश किया जा सकता है। ईएलएसएस का रिटर्न 17.5 फीसदी रहा है। इसमें 80सी के तहत निवेश और डिविडेंड पर टैक्स छूट मिलती है। ईएलएसएस में 3 साल के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं। शेयर बाजार में कारोबार के मुताबिक रिटर्न मिलेगा। एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी, आईसीआईसीआई प्रू टैक्स प्लान, एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड निवेश के लिए अच्छे विकल्प है। ईएलएसएस में भी निवेश से टैक्स बचत का फायदा मिल सकता हैं।    

NPS
ईपीएफ के मुकाबले एनपीएस टैक्स बचत का बेहतरीन विकल्प है। एनपीएस का रिटर्न 4.2-10.2 फीसदी रहा है। एनपीएस में भी 80 तहत के सैलरी का 10 फीसदी निवेश टैक्स मुक्त रहेगा। एनपीएस में 16 फीसदी इक्विटी एक्सपोजर मिलेगा। इसमें डाला हुआ पैसा रिटायरमेंट तक लॉक रहता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर निवेश का 25 फीसदी पैसा निकालने की सुविधा मिलती है। एनपीएस में सालाना कम से कम 5000 रुपये का निवेश जरूरी होता है।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!