ये रहे आपके लिए Top 10 Mobile App 2015

आजकल स्मार्टफोन सबके हाथ में होता है और एप डाउनलोडिंग भी लगातार चलती रहती है परंतु हम यहां चर्चा कर रहे हैं कुछ ऐसे एप जो आपके लिए मददगार साबित होंगे और कम से कम एक स्मार्टफोन में इनका होना तो जरूरी है।

1. Google Maps
आपके स्मार्टफोन में कोई ऐप हो या ना हो - गूगल मैप्स तो होना ही होना चाहिए। और अब तो गूगल मैप्स को इंस्टॉल करना और भी जरूरी हो गया है, क्योंकि गूगल मैप्स के लेटेस्ट अपडेट के बाद अब आप भारत के 20 शहरों में लेन गाइडेंस के साथ वॉइस नेवीगेशन पा सकते है। जिसके कारण गूगल मैप्स अब पहले से भी ज्यादा एक्यूरेट हो गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपके स्मार्टफोन में गूगल मैप्स जरूर होगा, तो उसे अपडेट करना बिल्कुल भी नहीं भूलियेगा।

2. Paytm
कैसा होता अगर आपके मोबाइल फोन रिचार्ज, डीटीएच बिल, बिजली के बिल, ये सारे बिल्स भी आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भर पाते? या फिर कोई ऐसा ऐप होता, जिसकी मदद से आप एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी यूटिलिटी बिल्स का निपटारा आसानी से कर पाते? मिलिये पेटीएम से। ये कमाल का ऐप इन सारी समस्याओं का समाधान है। पेटीएम की मदद से आप मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज बड़े ही आराम से कर सकते है। पेटीएम सभी मेजर मोबाइल फोन ऑपरेटर्स, डीटीएच प्लेयर्स, गैस एंड इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर, सबको सपोर्ट करता है। इसके साथ ही पेटीएम का भारत के सभी बड़े बैंक्स के साथ टाइअप भी है, जिससे मोबाइल पेमेंट्स बड़ी ही आसानी से हो जाते है। तेज मोबाइल पेमेंट्स के लिए आप चाहे तो इस ऐप में अपने क्रेडिट कार्ड डीटेल्स को सेव भी कर के रख सकते है। पेटीएम पर किये गये एक एक ट्रांजेक्शन के बदले आपको रिवार्ड पॉइंट, डिस्काउंट कूपन जैसे गिफ्ट्स मिलते रहते है। इस एक ऐप को इंस्टॉ करने के बाद आपको इन सब कामों के लिए किसी और ऐप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पेटीएम को आप सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Lifesum
अगर आपने इस साल, अपने न्यू इयर रेसॉल्यूशन में स्लिम ट्रिम या ज्यादा फिट रहने का मन बनाया है, तो इस लक्ष्य में आपकी मदद कर सकता है लाइफसम। ये ऐप आपकी सभी फिटनेस जरूरतों के लिए मनचाहा स्थान है। आपकी एक्टिविटी और फिटनेस ट्रैक करने के अलावा ये आपकी खाने पीने की आदतों को भी ट्रैक करता है। आपने कितनी कैलोरीज लीं, कितनी कैलोरीज खर्च की। उसमें कितना फाइबर था, कितना प्रोटीन, कितना कार्बोहाइड्रेट इन सब चीजों का लेखा जोखा ये रखता है। लाइफसम में आप अपने लिए अलग अलग फिटनेस गोल सेट कर सकते है औरक उन्हें ट्रैक कर सकते है। किसी दिन अगर आपने ज्यादा हैवी डाइट ले ली तो ये ऐप नोटिफिकेशन के जरिए आपको एक्सरसाइज करने के लिए भी याद दिलाएगा और कभी अगर आपने कोई मील स्किप किया तो उसकी भी याद आपको दिला देगा। लाइफसम को आईओएस और प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, पर इसके एडवांस्ड फीचर्स पाने के लिए आपको कुछ एक्सट्रा पैसे खर्च करने होंगे।

4. MomentCam
क्या आप अपनी और अपने दोस्तों के फोटोग्राफ को एक नया और क्रिएटिव लुक देना चाहते है? अगर हां, तो एक बार मूमेंट कैम को इस्तेमाल कर के देखिये। ये एंटरटेनिंग ऐप आपके फोटोग्राफ को कार्टून स्कैच में बदल देता है। मूमेंट कैम फोटोग्राफ में ढ़ेरों थीम है जिसकी मदद से आप सादे दिखने वाले फोटोग्राफ को एक नया और क्रिएटिव लुक दे सकते हैं। ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ऐप को लॉन्च कीजिये, या तो कैमरा से अपनी फोटो खीचिये या फिर फोटो गैलरी से कोई फोटो चुनिये। थीम पसंद कीजिये, जेंडर चुनिये कीजिये और आपकी फोटो से कार्टून स्कैच तैयार। अब आप इस स्कैच को किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बड़ी ही आसानी से शेयर भी कर सकते है। मूमेंट कैम को आप आईओएस या प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

5. Ringo
मिलिए रिंगो से, ये ऐप आपको विदेश में बैठे अपने उन दोस्त-रिश्तेदारों से बगैर किसी इंटरनेट के कॉल लगाने की सहूलियत देता है और इसमें आपको आईएसडी कॉल रेट भी नहीं लगते। रिंगो, कॉल लगाने के लिए इंटरनेट की नहीं बल्कि मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क को इस्तेमाल करता है। जिससे कल क्वालिटी अच्छी आती है और ऑडियो टूटते भी नहीं। और इंटरनेशषनल कॉल चार्जेज आधे से भी कम लगते हैं। उदाहरण के लिए, रिंगो की मदद से अमेरिका में कॉल लगाने पर 1 रुपये प्रति मिनट के रेट पर चार्ज लगेगा, वहीं अमेरिका के लिए कोई भी आईएसडी कॉल आपको 8 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लगती। रिंगो की मदद से आप अमेरिका, यूके, यूएएई, जापान, सिंगापुर समेत दुनिया भर के 16 देशों में कॉल लगा सकते हैं। रिंगो को आप आईओएस, विंडोज और एंड्राएड प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Daily Life Calculator 
डेली लाइफ कैलकुलेटर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले लगभग सभी कैलकुलेशन का हिसाब किताब रखने के लिए स्मार्टफोन पर बेस्ट ऐप है। इस ऐप को आप किसी भी साधारण कैलकुलेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है, ये करेंसी कनवर्टर का भी काम करता है। इसमें यूनिट्स भी कैलकुलेट कर सकते हैं। ये पीडोमीटर भी है, कैलोरी काउंटर भी है। आपके दोस्तों के जन्मदिन, मैरिज एनीवर्सरी भी ये ऐप आपको याद दिलाता है। वो भी काउंटडाउन के साथ। लॉन्ग ड्राइव पर जाना है तो ये ड्राइव पर जाने से पहले ये अनुमान कर के आपको बता देगा कि कितने ईंधन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, डिस्काउंट, टिप्स कैलकुलेट करने में भी ये ऐप आपकी मदद करेगा। डेली लाइफ कैलकुलेटर को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

7. Blippar
ब्लिपर एक कमाल का इमेज रिकॉगनाइजेशन ऐप है। ये ऐप, स्पेशली डिजाइन्ड बिलबोर्ड, बुक्स या फिर कॉमिक्स को ऑगमेंटेंड रियल्टी की तरह इन्हैंस कर के दिखाता है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी बिलबोर्ड प्रोडेक्ट या फिर कहें कि किसी ऐसे ऑबजैक्ट को स्कैन कर के ऑगमेंटेंड रियल्टी के फॉर्म में पा सकते है, जिसे पहले से ही इसके लिए डिजाइन किया गया हो। हालांकि अभी हाल फिलहाल, ऑगमेंटेंड रियल्टी  का इस्तेमाल एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में ही हो रहा है, पर ब्लिपर एक फ्यूचरिस्टिक ऐप है, जिसके फायदे आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। ब्लिपरr एक फ्री ऐप है, जिसे आईओस या एंड्राएड प्लैटफार्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।

8. Angry Birds Transformers
पेश है एंग्री बर्ड सीरीज 10वां इंस्टॉलमेंट -एंग्री बर्ड ट्रांसफॉर्मर्स। हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फ्रैंचाइजी ट्रांसफॉर्मर्स से प्रेरित इस गेम में एंग्री बर्ड का भी मेकओवर हो गया है। एंग्री बर्ड बन गये हैं ऑटोबर्ड्स और पिग्स हो गये है डिसेप्टीहोग्स। अब इस गेम में आपको मिलकर एगबोट्स के खिलाफ लडना है। एगबोट्स, पिगी आयलैंड पर आकर सभी चीजो को ट्रांसफॉर्मर्स में कनवर्ट करके आतंक मचा रहे हैं और अब इनके खिलाफ ऑटोबर्ड्स को डिसेप्टीहोग्स से लडना हैं। इस गेम मे प्लेयर को पिग को एलिमिनेट करते हुए और हर प्रकार के अवरोधों का सामना करते हुए आगे बढ़ना है साथ ही ध्यान रखना है के खुद एलिमिनेट ना हो जाएं। एंग्री बर्ड ट्रांसफॉर्मर्स मे आप बर्ड्स को रोबोट मोड या मोटर मोड में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं। ट्रांसफॉर्मर्स आईओएस और गूगल प्ले पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

9. QuizUp
क्विजअप को 2014 में भारत, अमेरिका और कनाडा जैसे 14 देशों की नंबर वन मल्टीप्लेयर ट्राविया गेम का खिताब मिला है। इस गेम में इतने सारे टॉपिक्स का समावेश किया गया है की इसे आप महीनों तक खेलते रहेंगे। इतिहास से भूगोल तक। विज्ञान के तथ्यों से लेकर फिक्शन तक, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के एक्शन तक, राजनीति, ब्रांड्स, टेक्नोलॉजी, खेल, पॉप कल्चर और मारियो जैसी गेम्स। आप नीम लीजिए और ये आपके सामने हाजिर है। प्रोफाइल बनाते ही आपके सामने ट्राविया केटेगरी की लंबी लिस्ट आएगी. पसंदीता कैटेगरी को सेलेक्ट करने पर, रियल टाइम मे -क्विजअप आपके लिए अपने 25 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर्स मे से सेम लेवल के किसी भी मेंबर को चुनकर गेम को सेट करेगा। बस फिर अपने विरोधी को हराने के लिए ज्यादा से ज्यादा सहीं जवाब देकर जीतने होंगे. आप जितना ज्यादा क्विज खेलंगे उतने ही आपके प्लेयर लेवेल  बढेंगे। आप अपने पर्फॉर्मेंस को भी ट्रैक कर सकते हैं. बस क्विजअप को स्मूथली चलाने के लिए आपको ल्टेबल इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पङेगी। क्विजअप को आप एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

10. Orbit
ऑरबिटर एक बहुत ही साधारण और आकर्षक गेम है। ऐप को लॉन्च करते ही आप को एक ऑरबिटर, व्हाइट प्लैनेट के  आसपास रिवॉल्व करता हुआ दिखेगा, बस आपको निशाना साधकर इस ऑरबिटर को दूसरे प्लैनेट पर ट्रैवल करवाना है। जितने ज्यादा प्लैनेट ऑरबिटर ट्रैवल करेगा उतने ज्यादा पॉइट बनेंगे। ऑरबिटर को आप प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!