UP में B.ed की आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से

लखनऊ। प्रदेश के बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई) बीएड की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। शासन के निर्देशों के तहत इस बार दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम में प्रवेश लिए जाएंगे। अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in और आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर 9 मार्च को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

शासन ने इस सत्र में बीएड दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा है। प्रदेश में बीएड की कुल 1.38 लाख सीटें हैं। आवेदन फॉर्म की फीस सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपये रखी गई है। फीस ऑनलाइन या बैंक चालान के माध्यम से जमा की जा सकेगी। अभ्यर्थी 7 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 9 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन सब्मिट करना होगा। इसके साथ ही भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट समन्वयक जेईई बीएड-2015 जूलॉजी डिपार्टमेंट, लखनऊ यूनिवर्सिटी, 226001 को 15 मार्च तक भेजना होगा। प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को कराई जाएगी।

इंजीनियर भी कर सकेंगे आवेदन
बीएड समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम पास कर चुके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की शैक्षिक योग्यता के लिए 50 फीसदी अंक रखे गए हैं। आवेदन के समय अभ्यर्थी का स्नातक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र बीएड के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बताया कि एनसीटीई के निर्देशों के तहत इस बार बीटेक पास किए हुए अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे। इसके लिए उन्हें परीक्षा में 55 फीसदी मार्क्स जरूरी होंगे।

दो वर्षीय कोर्स में होगा दाखिला
अधिकारियों ने बताया कि इस इस वर्ष बीएड के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में ही प्रवेश लिया जाना है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने एडवाइजरी भी जारी की है। द्विवर्षीय बीएड कोर्स की गाइडलाइन और प्रवेश प्रक्रिया का खाका तैयार किया जा चुका है। जिसके तहत सभी विश्वविद्यालय अपने यहां कोर्स का करिकुलम बदलेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });