Valentine Week: रेडी है यंगिस्तान

भोपाल/इंदौर। बाजार में वेलेंटाइन डे की खरीददारी शुरू हो गई है। कहीं लाल गुलाब नजर आ रहे हैं तो कहीं हार्ट शेप में बने टेडी बीयर। वेलेंटाइन डे वीक हालांकि सात फरवरी से शुरू होगा। इसको मनाने के लिए प्रेमी युगल अभी से खरीददारी में जुटे हैं।

प्यार में जब किसी को दिल की बात कहने के लिए शब्द नहीं मिलते। वह तोहफे के जरिए ही अपने दिल की बात कह देना चाहता है। दिल की बात को साथी तक पहुंचाने के लिए बाजार में दुकानों पर भी खूबसूरत तोहफे आ गये हैं। जिसे अपने चहेते को देकर अपने दिल की बात का इजहार किया जा सकता है।

इस वेलेंटाइन वीक में अगर आप भी अपने साथी को खुश करना चाहते हैं। उसे कोई भी खूबसूरत सा तोहफा देकर खुश कर सकते हैं। दुकानदार अंशुल ने बताया कि बाजार में इन दिनों रेड रोज, मेटेलिक हार्ट, मेटेलिक मग, म्यूजिकल हार्ट, म्यूजिकल साफ्ट ट्वायज, लव बर्ड, वेलेंटाइन स्पेशल कैंडल होल्डर, वेलेंटाइन डे स्पेशल की, चैन, ज्वैलरी, ज्वैलरी बॉक्स, हार्ट शेप फोटो फ्रेम, म्यूजिकल बॉल विद साफ्ट ट्वायज, कपल इन वॉटर बॉल, वेलेंटाइन डे स्पेशल परफ्यूम, हार्ट शेप चॉकलेट जैसे कई आइटम मौजूद हैं। इसके अलावा म्यूजिकल मग और बालीवुड स्पेशल काडर््स युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इनकी कीमत 199 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है।

फूल विक्रेता भी कर रहे तैयारी
वेलेंटाइन डे के नजदीक आते ही फूलों की खरीदारी भी बढ़ जाती है। इसके चलते इन दिनों बाजार में फूल विक्रेता भी पूरी तैयारी कर रहे हैं। फूल विक्रेता राजेश ने बताया वेलेंटाइन डे पर लाल गुलाब और गुलाबी गुलाब की युवा अधिक खरीदारी करते हैं। इसलिए इन्हें अधिक संख्या में मंगवाया जा रहा है।

बन रहे वेलेंटाइन डे केक
वेलेंटाइन डे पर सामान की खरीदारी तो चल ही रही है। इसके साथ ही युवा इस पल को अधिक खुशनुमा बनाने के लिए स्पेशल केक भी तैयार करा रहे हैं। शहर की बेकरी की दुकानों पर इन दिनों खास वेलेंटाइन डे के लिए युवा केक तैयार करा रहे हैं।

बनने लगा बाहर का प्रोग्राम
वेलेंटाइन डे पर साथी से दिल की बात का इजहार करने के लिए कई युवा अभी से घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं। वेलेंटाइन डे का दिन एक साथ बिताने के लिए कई युवा इन दिनों अच्छी जगह तलाशने के साथ ही समय साथ बिताने का मौका तलाश रहे हैं।

वेलेंटाइन वीक कब कौन सा दिन
7 फरवरी रोज डे
8 फरवरी प्रपोज डे
9 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरी टेडी डे
11 फरवरी प्रॉमिस डे
12 फरवरी किस डे
13 फरवरी हग डे
14 फरवरी वेलेंटाइन डे

यदि आप आनलाइन शापिंग करना चाहते हैं या समझ नहीं आ रहा क्या गिफ्ट लें तो यहां क्लिक कीजिए, 1500000 से ज्यादा गिफ्ट और आईडिया मिल जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });