नई दिल्ली। एमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को शिवसेना ने कड़े चेतावनी देकर हिंदूओं के विरूद्ध बयानबाजी करने और धार्मिक भावनाऐं भड़काने को लेकर आड़े हाथों लिया है। शिवसेना ने चेताते हुए कहा है कि ओवैसी को हिंदूओं के विरूद्ध एक भी शब्द नहीं बोलने दिया जाएगा। यदि वे इस तरह की कोई बात करते हैं तो पुणे में उनकी रैली नहीं होने दी जाएगी।
दरअसल ओवैसी महाराष्ट्र की राजनीति में अपने पांव फैलाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी धार्मिक भावनाऐं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की धार्मिक भावना ओवैसी और उनकी पार्टी को नहीं भड़काने दी जाएगी। यही ऐसा होता है तो यह सही नहीं होगा। हिंदूओं के विरूद्ध कोई शब्द नहीं सुना जाएगा। दरअसल 4 फरवरी को ओवैसी पुणे में रैली करने जा रहे हैं। जिसमें मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर मुद्दा उठाया जा सकता है।