Vyapam Scam: उमा भारती पर संकट बरकरार, हो सकती है FIR

भोपाल। एसआईटी ने जिन अतिविशिष्ट व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की है उनमें मप्र के राज्यपाल महोदय के अलावा एक केन्द्रिय मंत्री का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि अतिविशिष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति के लिए एसआईटी द्वारा हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में एक नाम केन्द्रीय मंत्री का भी है। संबंधित केन्द्रीय मंत्री का नाम करीब नौ माह पहले संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में चर्चा में आया था। तब तत्कालीन पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने उक्त केन्द्रीय मंत्री के बंगले पर पहुंचकर उन्हें आश्वस्त किया था कि व्यापमं मामले में वे शामिल नहीं हैं। उन्हें घोटाले से पूरी तरह क्लीनचिट देते हुए एक आधिकारिक पत्र भी सौंपा था।

कुल मिलाकर अब कुछ भी अस्पष्ट नहीं रह गया है। केवल उमा भारती ही ऐसी केन्द्रिय मंत्री हैं जिनके बंगले पर पहुंचकर डीजीपी ने लिखित में उन्हें क्लीनचिट दी थी। अत: यह माना जा रहा है कि एसआईटी ने उमा भारती के खिलाफ भी एफआईआर की तैयारी कर ली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });